Betul News: बैतूल में हुआ तीन दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर का आयोजन, ग्रामीणों ने पाई कांग्रेस के बारे में विस्तार से जानकारी
Betul News : कांग्रेस विचारधारा और संविधान से सम्बंधित तीन दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर 18, 19 और 20 नवंबर को सरले मैरिज लॉन, बडोरा में हुआ। जिसमें भारत के लिए संघर्ष, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारत निर्माण की कहानी तथा संविधान के रास्ते जैसे महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
इन विषयों पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा भेजे गए प्रशिक्षकों के रूप में बृजभूषण पांडे, अश्विन जोशी, महादेव चौहान, आकाश डोंगरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और प्रतिभागियों को अधिक से अधिक जानकारी स्लाइड और वीडियो के माध्यम से दी। जिले से आए प्रतिभागियों ने इसे बहुत सराहा। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील शर्मा भी उपस्थित हुए।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं को बहुत अच्छे से आयोजित करने की जरूरत है। जिसमें जिले के सभी क्षेत्रों से अधिक से अधिक प्रतिभागी शामिल हो सके और यह प्रयास सफल हो सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में जिला कांग्रेस कमेटी से जो अपेक्षाएं की जाएंगी, उन्हें पूरा करने की कोशिश करेगी। आने वाले समय में चुनाव को देखते हुए हमें बहुत अधिक सजक रहने की आवश्यकता है इस बात पर भी अध्यक्ष श्री शर्मा ने जोर दिया।
कांग्रेस प्रशिक्षण विभाग के स्पेंसर लाल एवं रमेश काकोडिया ने इस शिविर का आयोजन किया ताकि क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोग कांग्रेस को बेहतर तरीके से जान सके एवं पार्टी को मजबूती देने का काम कर सके। शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने सर्टिफिकेट भी वितरित किए।