Higher education : छह माह पहले तैयार होंगे पेंशन देयक, कृषि और बागवानी जैसे विषयों की ओर बढ़ा रूझान, साइंस कॉलेजों में शुरू होगी नर्सरी
MP News : मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के द्वारा प्रारंभ किए गए कृषि, बागवानी जैसे पाठ्यक्रम की पढ़ाई की ओर रुझान बढ़ा है। इस वर्ष 86 हजार 263 विद्यार्थियों ने स्नातक स्तर पर प्रथम वर्ष में जैविक खेती विषय चुना है। पिछले वर्ष 76 हजार 518 विद्यार्थियों ने इस विषय का चयन किया था। इसी तरह इस वर्ष 9 हजार 38 विद्यार्थियों ने बागवानी विषय का चयन किया है।
महाविद्यालय में इस वर्ष कृषि से जुड़े वर्मी कंपोस्टिंग, डेयरी प्रबंधन और औषधीय पौधे, खाद्य सुरक्षा एवं प्रसंस्करण जैसे व्यवसायिक विषयों को 12,516 विद्यार्थियों ने चुना है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने आज मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि सभी विज्ञान महाविद्यालयों में नर्सरी प्रारंभ की जाए। महाविद्यालयों के अतिरिक्त विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा भी कृषि पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
- यह भी पढ़ें… Bajaj Pulsar 125 : कहर बरपा रहा पल्सर का नया वेरिएंट, लुक देख-बोले लोग कहीं नजर ना लग जाए, कीमत है स्कूटर से भी कम !
बैठक में बताया गया कि उद्योगों की मांग के अनुरूप इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत फैशन डिजाइनिंग, एग्री मार्केटिंग, कैटरिंग, मैनेजमेंट बेकरी एवं कन्फेक्शनरी, हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट, कैटरिंग मैनेजमेंट, प्लांट डिसीसेस एंड प्रोटेक्शन, मृदा विज्ञान और उर्वरक, सूचना प्रौद्योगिकी, इवेंट मैनेजमेंट, पोल्ट्री मैनेजमेंट पर 10 नवीन व्यवसाय विषय प्रारंभ किए गए।
लंबित पेंशन प्रकरण को तुरंत हटाएं
डॉ. यादव ने लंबित पेंशन प्रकरणों को तुरंत हटाने और 6 माह पूर्व पेंशन देयक तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राध्यापक और कर्मचारियों के सर्विस रिकॉर्ड डीजिटलाइज्ड किये जाएं। उच्च शिक्षा मंत्री ने शासकीय, निजी विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों द्वारा गांव गोद लेने, कर्मचारियों से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए आंतरिक शिकायत निवारण समिति के माध्यम से कार्रवाई करने और 30 भूमि विहीन शासकीय महाविद्यालयों को शीघ्र भूमि आवंटन कराने के भी निर्देश दिए।
- यह भी पढ़ें… music album : सारिका का म्यूजिक एल्बम ‘नशा’ मचा रहा धमाल, सामाजिक बुराई के उन्मूलन में भी बन रहा सहयोगी
सभी जिलों में होंगे आदर्श महाविद्यालय
बैठक में संभागीय मुख्यालयों पर उत्कृष्टता शिक्षा संस्थान एवं 52 जिलों में आदर्श महाविद्यालय चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करने पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट महाविद्यालय में आवश्यकता अनुसार बस परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बैठक में अपर मुख्य सचिव शैलेन्द्र सिंह, आयुक्त कर्मवीर शर्मा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।