एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- फार्म हाउस मामले में जरूर होगी कार्यवाही, प्रसूता की मौत मामले में दो पर और गिरेगी गाज; खुद अपने जूते उठाकर सादगी से किया कायल

जब एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद उठाए अपने जूते; जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत के मामले में बोले- अभी दो पर और होगी कार्यवाही

▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल

मध्यप्रदेश के प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी मंत्री नरोत्तम मिश्रा (State Home Minister of Madhya Pradesh) एवं लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ (Minister of State for Public Works Suresh Dhakad) ने बुधवार को जिला अस्पताल बैतूल (District Hospital Betul) का निरीक्षण किया एवं उत्कृष्ट बालक आदिवासी छात्रावास (Excellent Boys Tribal Hostel) की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान सांसद डीडी उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री श्री मिश्रा एवं श्री धाकड़ ने जिला अस्पताल में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन किया एवं रक्तदान कर रहे पुलिसकर्मियों का प्रोत्साहन किया। तदुपरांत श्री मिश्रा एवं श्री धाकड़ ट्रामा सेंटर स्थित प्रसूता वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसूता महिलाओं से जिला अस्पताल में मिल रही उपचार व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। प्रसूताओं को मिलने वाली डाइट की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने यह भी पूछा कि किसी ने उनसे राशि तो नहीं मांगी। प्रसूता वार्ड के शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था भी देखी गई। साथ ही मंत्रीद्वय ने वहां मौजूद मरीजों एवं उनके परिजनों से अस्पताल की उपचार व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद भी मौजूद थीं।

जब एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद उठाए अपने जूते; जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत के मामले में बोले- अभी दो पर और होगी कार्यवाही

उत्कृष्ट बालक आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण

प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी मंत्री श्री मिश्रा एवं लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री धाकड़ ने अपने भ्रमण के दौरान उत्कृष्ट बालक आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में शौचालय एवं बच्चों के रहने की व्यवस्था देखी। भवन की स्थिति का भी मुआयना किया। विद्यार्थियों से अध्ययन व्यवस्था पर भी चर्चा की।

कक्षा दसवीं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण 11वीं कक्षा में नीट एवं जेईई की तैयारी कर रहे मेधावी छात्र गौतम मनीराम अतुलकर, खेमराव दशनलाल कवड़े, आशीष रघुनाथ उपराले, धीरज किशन जावरकर, आयुष राजू गोहे एवं अन्नु राजू भलावी को अध्ययन हेतु उपयोगी पुस्तकें भी वितरित कीं। मंत्री श्री मिश्रा एवं श्री धाकड़ ने जनजातीय नायक, अमर शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं सामाजिक न्याय के प्रणेता, भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान सांसद श्री उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

जब एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद उठाए अपने जूते; जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत के मामले में बोले- अभी दो पर और होगी कार्यवाही

गृह मंत्री बोले- जिला अस्पताल में महिला की मौत के मामले में दो पर और होगी कार्यवाही

बैतूल दौरे के दौरान गृहमंत्री श्री मिश्रा ने बैतूल के जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत के मामले में दो पर और कार्यवाही के संकेत दिए हैं। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि इस मामले में कल एक और परसो दूसरे पर भी कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में कमिश्रर द्वारा कलेक्टर की जांच उपरांत पहले ही स्त्री रोग विशेषज्ञ को सस्पेंड किया जा चुका है।

गृहमंत्री की सादगी के सभी हुए कायल, खुद उठाए जूते

छात्रावास में निरीक्षण के पश्चात गृहमंत्री श्री मिश्रा ने भगवान बिरसा मुंडा और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के पश्चात गृह मंत्री की वो सादगी देखने को मिली जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलती है। श्री मिश्रा ने माल्यार्पण के पूर्व अपने जूते उतार दिए थे। वे जब लौटने लगे तो जूते पहनने के लिए कुर्सी बुलाई गई। लेकिन, श्री मिश्रा ने अपने जूते उठाए और बोले कि मैं गाड़ी में ही पहन लूंगा। फिर लगभग 100 मीटर दूर खड़ी अपनी गाड़ी में बैठकर ही जूते पहने। इस नज़ारे को देख लोग आश्चर्य से भर गए।

नीचे दिए वीडियो में देखें और सुने फार्म हाउस कांड पर क्या बोले गृहमंत्री…

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker