Gold-Silver Price Today: फिर गिरा सोने-चांदी का भाव, तीन दिन से लगातार घट रहे दाम, खरीदारी के पहले फटाफट चेक कर लें आज के ताजा भाव

Gold-Silver Price Today: देश में पितृपक्ष चल रहा है। इस दौरान सोने और चांदी की डिमांड कम होने से इसका सीधा असर इनकी कीमतों पर देखा जा रहा है। बीते तीन दिनों से लगातार सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है। सराफा बाजार में मंदी भी इसके पीछे एक वजह बताई जा रही है। 24 कैरेट सोने का भाव गिरकर अब 50 हजार के भी नीचे आ गया है। वहीं चांदी भी सस्ती हुई है।
कितने कम हुए सोने-चांदी के दाम? | By how much did the price of gold and silver decrease?
सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं। एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के नए दाम जारी किए गए हैं। तीन दिन से लगातार गिरावट के बाद सोना 50 हजार रुपये से नीचे आ गया है। 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 382 रुपये सस्ता होकर 49918 रुपये में बिका, जबकि एक किलो चांदी 56256 रुपये तक बिकी।
गुरुवार सुबह जारी हुए रेट्स के अनुसार, 995 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 49718 रुपये का हो गया है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 45725 रुपये में बिक रहा है। 750 प्योरिटी वाला गोल्ड 37439 रुपये में मिल रहा है। वहीं, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत कम होकर 29202 रुपये पर पहुंच गई है। 999 शुद्धता की चांदी आज सस्ती होकर 56256 रुपये की हो गई है। वहीं दूसरी तरफ एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो आज 94 रुपये की कमी दर्ज की गई है।
ऐसे पता की जाती है सोने की शुद्धता | This is how the purity of gold is determined
आज के समय में नकली वस्तुओं का चलन बढ़ गया है। ऐसे में सोने और चांदी खरीदने से पहले इसकी शुद्धता की जांच की जाना बेहद जरूरी हो जाता है। ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है। इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं। इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है। ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है। 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है। उस पर 999 अंक दर्ज होगा। हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा। 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा।
हॉलमार्क का रखें ध्यान | Keep in mind the hallmark
लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।
अलग-अलग कैरेट में सोने की क्वालिटी में क्या है फर्क? | Quality of gold in different carats?
मार्केट में अलग-अलग कीमत के सोना मिलता है, लेकिन क्या इसकी असल वजह आपको पता है। दरअसल, सोने की शुद्धता की परख कैरेट के आधार पर की जाती है। 24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं। इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है। इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है। 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है। अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं। वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है। 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है।
मिस्ड कॉल से पता करिए सोने-चांदी का भाव | Know the price of gold and silver by missed call
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।
News Source: zeenews.india, news18