jal jeevan ke theke nirasat : नल-जल योजना के कार्यों में लापरवाही पर तीन ठेकेदारों के ठेके निरस्त, 28.48 लाख की राशि राजसात, होंगे ब्लैक लिस्टेड

▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
jal jeevan mission ke theke nirasat : कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के कार्यों की समीक्षा की गई। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रंजन सिंह ठाकुर एवं सहायक यंत्री व पीएचई विभाग के ठेकेदार उपस्थित रहे।
बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों को समय से पूर्ण करने के लिये कलेक्टर द्वारा सभी ठेकेदारों को निर्देशित किया गया। बैठक में बताया गया कि मेसर्स देशमुख कृषि एजेन्सी शाहपुर द्वारा 29 ग्रामों में कार्य किया जा रहा है। समीक्षा के दौरान कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण इनके 10 ग्रामों के 03 अनुबंधों को निरस्त करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिये गये। इसी प्रकार मेसर्स अनिल कुमार शर्मा मुरैना एवं मेसर्स पूनम कुमारी बिहार द्वारा अनुबंधित समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी कार्य प्रारंभ नहीं करने के कारण दोनों फर्मों के अनुबंध निरस्त करने के निर्देश दिये गये।
इस पर आवश्यक कार्य करते हुए निर्देशों के परिपालन में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बैतूल द्वारा तीनों ठेकेदारों के 21 ग्रामों के 6 अनुबंधों को निरस्त कर दिए हैं। साथ ही उनकी विभाग में जमा राशि रुपये 28.48 लाख (अठाईस लाख अड़तालीस हजार रुपये मात्र) शासन के पक्ष में राजसात किये जा रहे हैं। तीनों फर्म के नाम काली सूची में दर्ज करने के प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किये जायेंगे।