Honda Dio Sports : होंडा के डिओ स्कूटर का नया अवतार हुआ लॉन्च, इसमें है स्पोर्टी लुक और कई नए फीचर्स
प्रसिद्ध कंपनी होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने डियो स्कूटर का नया अवतार लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे होंडा डियो स्पोर्ट्स (Honda Dio Sports) नाम दिया है। कंपनी ने इस होंडा होंडा डियो स्पोर्ट्स को लिमिटेड एडिशन स्कूटर बनाया है। यानि इस मॉडल की सीमित यूनिट का ही उत्पादन करेगी। Honda Dio Sports को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।
इसके पहला वेरिएंट स्टैंडर्ड वेरिएंट है। जिसकी शुरुआती कीमत 68,317 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। जबकि नए होंडा डियो स्पोर्ट्स डीलक्स वेरिएंट की शुरुआती कीमत 73,317 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
दो वेरिएंट में लॉन्च करने के साथ कंपनी ने इसे दो नई कलर स्कीम के साथ पेश किया है। जिसमें पहली कलर स्कीम में ब्लैक कलर और स्ट्रोंटियम सिल्वर मैटेलिक का कॉम्बिनेशन दिया या है तो दूसरी कलर स्कीम में ब्लैक कलर के साथ स्पोर्ट्स रेड का कॉम्बिनेशन दिया गया है। जो ग्राहक होंडा डियो स्पोर्ट्स को खरीदना चाहते हैं वो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर भी इसे बुक कर सकते हैं।
इंजन और पावर
कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 110cc का इंजन दिया है। यह इंजन पीजीएम एफआई तकनीक पर आधारित है जो एनहांस स्पार्ट पावर तकनीक के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जो कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके साथ स्पोर्टी लुक वाले अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।
- यह भी पढ़ें… Car Finance Plan के जरिए 68 हजार देकर ले जाएं Hyundai Santro Asta टॉप सेलिंग वेरिएंट, ये रहा आसान फाइनेंस प्लान
होंडा डियो स्पोर्ट्स के फीचर्स
कंपनी ने इसमें एक्सटर्नल फ्यूल लिड, इंटीग्रेटेड डुएल फंक्शन स्विच, साइड स्टैंड इंडिकेटर के साथ इंजन कट ऑफ, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, तीन स्टेप वाला इको इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 59.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
News & Image Source: https://www.jansatta.com/business/car-bike/honda-dio-sports-limited-edition-launched-in-india-know-complete-details-of-price-features-and-specs/2309995/