Death in Accident : नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत; इधर पेड़ से टकरा कर बाइक सवार गंभीर घायल

• राजेंद्र गोहे, बीजादेही 

भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे (Bhopal-Nagpur National Highway) पर बैतूल के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात विलेज वाटिका होटल के पास हुआ। खेड़ी पुलिस ने ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। दूसरी ओर भौंरा से फोफ्ल्या मार्ग पर डडारी रैयत गांव के पास एक बाइक सवार नीम के पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैतूल बाजार के आजाद वार्ड निवासी खुमानसिंह उर्फ बबलू कुरोलिया उम्र 48 वर्ष खेड़ी बाजार गए थे। रात में मोटर साइकिल पर सवार होकर घर बैतूल बाजार लौट रहे थे। इसी दौरान फोरलेन पर विलेज वाटिका के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें खुमानसिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खेड़ी पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक MH-40/BG-7166 फोरलेन से जा रहा था।

यह भी पढ़ें… Death in accident : शादी से लौट रहे थे वापस, बाइक फिसली और चार युवक हुए गंभीर घायल, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

इसी दौरान मृतक मोटर साइकिल से ट्रक के सामने आ गया। इस दौरान मृतक को बचाने की कोशिश में ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। फिर भी टक्कर लगने और चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पंहुचाया। ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें… Death in Accident : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, हिड़ली आष्टी गांव के पास हुआ हादसा

पेड़ से टकरा कर बाइक सवार गंभीर घायल

इधर दूसरी ओर भौंरा से फोफ्ल्या मार्ग पर डडारी रैयत गांव के पास एक बाइक सवार नीम के पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक टांगनामाल निवासी दिनेश पिता का नाम हजारी सिंह धुर्वे है। उसे 108 की मदद से चिचोली सीएचसी लाया गया। उसकी हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि बाइक से जाते समय वह नीम के पेड़ से टकरा गया। 

• यह खबर आपने पढ़ी लोकप्रिय समाचार वेबसाइट http://betulupdate.com पर…

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker