pad se hataya : अब भाजपा ने जिला मंत्री पर गिराई गाज, पद से हटाया, किया था संगठन के निर्णय का विरोध
Now BJP dropped the charge on the district minister, removed from the post, while in the post, opposed the decision of the organization
♦ उत्तम मालवीय, बैतूल
एक दिन पहले बागियों को पार्टी से निष्काषित करने के बाद अब भाजपा ने एक जिला पदाधिकारी पर गाज गिराई है। भाजपा की जिला मंत्री उर्मिला उइके (आठनेर ग्रामीण) को दायित्व मुक्त कर दिया गया है। जिला प्रभारी सुजीत जैन ने जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला की सहमति से यह निर्णय लिया। इधर महिला मोर्चा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं।
पार्टी के जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने बताया कि पार्टी की जिला मंत्री के पद पर रहते हुए उर्मिला उइके द्वारा संगठन के निर्णय का विरोध किया। उनके इस काम करने को अनुशासन हीनता मानते हुए जिले के प्रभारी सुजीत जैन ने जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला की सहमति से जिला मंत्री के पद से दायित्व मुक्त कर दिया है।
इधर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगरीय निकाय चुनाव की जिला प्रभारी माधुरी साबले ने प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, जिला प्रभारी सुुजीत जैन, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता मालवी की सहमति से नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 हेतु निकायों में प्रभारी व सह प्रभारी बनाए गए हैं।
किन्हें किस निकाय की जिम्मेदारी
नगर पालिका बैतूल में प्रभारी साक्षी सतीजा, सह प्रभारी शशि राजपूत, नगर पालिका आमला में प्रभारी लाजवंती नागले, सह प्रभारी आरती पाटिल, नगर पालिका मुलताई में प्रभारी अनुराधा सोनी, सह प्रभारी शैैफाली पालीवाल, नगर परिषद बैतूलबाजार में प्रभारी सुनीता देशमुख, सह प्रभारी शारदा पाटिल, नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में प्रभारी सुशीला चरण धुर्वे, सह प्रभारी उर्मिला तिवारी, नगर परिषद शाहपुर में प्रभारी सुनंदा पाटिल, सह प्रभारी किरण मर्सकोले और नगर परिषद भैंसदेही में प्रभारी माधुरी गुरव एवं पुष्पा खाड़े को सह प्रभारी बनाया गया है।