Sarkari Naukari : दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए 5000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 21 जुलाई तक online कर सकते हैं आवेदन
Sarkari Naukari : सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को विभिन्न शासकीय विभागों में भर्ती के प्रचुर अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। ऐसा ही एक सुनहरा मौका अब भारत सरकार के इंडियन स्टैटिक्स एग्रीकल्चर एंड मैपिंग (ISAM) ने भी मुहैया कराया है। ISAM ने 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए हजारों पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी निकाली है। इंडियन स्टैटिक्स एग्रीकल्चर एंड मैपिंग (ISAM) ने 5012 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पात्र और इच्छुक युवा यहां आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती दक्षिण भारत के तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और ओडिशा में होने जा रही है। इस भर्ती के बारे में और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखा जा सकता है।
ISAM Recruitment : इन पदों के लिए होगी भर्ती
ISAM द्वारा जिन पदों पर भर्ती की जा रही हैं उनमें असिस्टेंट मैनेजर, फील्ड ऑफिसर, लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सर्वे ऑफिसर और मल्टी टास्क वर्कर के पद शामिल हैं।
ISAM Recruitment : ऐसे कर सकते हैं आवेदन
योग्य उम्मीदवार आईएसएएम की ऑफिशियल वेबसाइट https://isam.org.in/recruitment.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है।
ISAM Recruitment : पदों के लिए जरूरी योग्यता
• असिस्टेंट मैनेजर/फील्ड ऑफिसर के लिए किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। कंप्यूटर की वर्किंग नॉलेज होनी चाहिए।
• जूनियर सर्वे ऑफिसर के लिए 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही ड्रॉफ्ट्समैन (सिविल) में दो साल का वोकेशनल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स या ड्रॉफ्ट्समैन ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।
• लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए 12वीं पास होना चाहिए।
• मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 10वीं पास होना चाहिए।
ISAM Recruitment : आयु सीमा एवं आवेदन शुल्क
• कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 38 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
• एप्लिकेशन फीस के तौर पर कैंडिडेट को ऑनलाइन मोड में 480 रुपए जमा करने होंगे।
यह भी पढ़ें… Railway Recruitment 2022: रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 876 पदों के लिए बुलाए आवेदन, कर सकते हैं online apply