Betul News : खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी व्यक्ति की गुजरात में मौत, शरीर पर हैं चोट के निशान, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह
Khedi Sanwaligarh resident dies in Gujarat, there are injury marks on the body, family members expressed suspicion of murder
Betul News : बैतूल। जिला मुख्यालय के समीप स्थित खेड़ी सांवलीगढ़ के एक व्यक्ति की गुजरात के भुज जिले में मौत हो गई। उनका शव सड़क के किनारे झाड़ी में मिला है। उनके शरीर पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं। जिससे हत्या का अंदेशा परिजनों ने जताया है। हालांकि परिजनों को यह बताया गया है कि हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ी निवासी और मां शीतला पार्लर के संचालक राजा बघेले के पिता विजय बघेले गुजरात के भुज जिले में कार्यरत थे। रविवार की शाम को वे ड्यूटी करने के बाद वापस घर नहीं लौटे। उनके एक परिचित को भुज पुलिस द्वारा बताया कि विजय बघेले की लाश रोड के किनारे एक झाड़ी में मिली है। बताया जाता है कि उक्त परिचित को पुलिस द्वारा हार्ट अटैक से मौत होने की बात बताई गई है।
इधर श्री बघेले के शरीर पर चोट के निशान भी हैं। इससे परिजनों को अंदेशा है कि उनकी हत्या की गई है। मौत की खबर सुन कर परिजन सदमे में हैं। उन्होंने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएं। यदि मामला हत्या का है तो आरोपियों का पता लगाकर सख्त कार्यवाही की जाएं।