Realme C30 : धूम मचाएगा 8000 रुपये से कम का यह खूबसूरत मोबाइल, बेहतरीन लुक के साथ दमदार फीचर्स
|
Realme ने भारत में अपनी C-Series का किफायती स्मार्टफोन Realme C30 लॉन्च कर दिया है। रियलमी के इस लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को देश में 10000 रुपये से कम वाले सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। Realme का यह नया फोन, अप्रैल 2022 में लॉन्च हुए Realme C31 की तुलना में डाउनग्रेड स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। नए रियलमी सी30 में क्या-कुछ है खास? आइये जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और बिक्री से जुड़ी हर जानकारी।
Realme C30 Price in India
रियलमी सी30 को देश में दो रैम व स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये जबकि 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेजे वेरियंट की कीमत 8,299 रुपये है। फोन को लेक ब्लू और बैम्बू ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme C30 की बिक्री देश में 27 जून से शुरू होगी। हैंडसेट को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, रियलमी की साइट और देशभर में ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट से फोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा।
Realme C30 Specifications
रियलमी सी30 स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है जो 12nm प्रोसेस पर बिल्ट है। रियलमी सी30 में 2 जीबी रैम व 3 जीबी रैम विकल्प के साथ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस के रियर पैनल पर एक वर्टिकल स्ट्रिप डिजाइन है जिसके चलते यह देखने बेहद अच्छा और अलग दिखता है।
रियलमी सी30 स्मार्टफोन में रियर पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। फोन का नजन 182 ग्राम है और मोटाई 8.5 मिलीमीटर है। रियलमी के इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपीड सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई जैसे फीचर्स मिलते हैं।
News & Image Source : https://www.jansatta.com/technology-news/realme-c30-launched-price-7499-rupees-5000mah-battery-specifications-features/2232862/