पेयजल पाइप लाइन शिफ्ट किए बिना ही किया जा रहा सड़क चौड़ीकरण, पार्षद ने जताई आपत्ति
|
• निखिल सोनी, आठनेर
बैतूल जिले के आठनेर नगर में नगर परिषद द्वारा नगर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। बैतूल रोड पर बस स्टैंड से गुणवंत नगर मोहल्ले तक जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण का काम प्रारंभ किया है। इसमें सड़क के दोनों और चौड़ाई बढ़ाकर बीच में डिवाइडर लगाया जाएगा। इसका काम अभी चल रहा है। लेकिन रोड किनारे वार्ड नंबर 6 और 7 को पेयजल आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन आ रही है।
इसकी शिफ्टिंग अभी तक नहीं की गई है। रोड चौड़ी होने के बाद पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने का खतरा है। इसको देखते हुए पार्षद सुधाकर नागले और नागरिकों ने नगर परिषद सीएमओ को ज्ञापन देकर रोड चौड़ी होने के पहले पेयजल पाइप लाइन को शिफ्ट करने की मांग की है।
पार्षद सुधाकर नागले ने कहा कि पेयजल पाइप लाइन रोड के किनारे पर शिफ्ट करना चाहिए। लेकिन ठेकेदार और नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे। रोड चौड़ी होने के बाद वाहनों के दबाव से पाइप लाइन फूट सकती है। जिससे पेयजल आपूर्ति में बाधा आएगी और पाइप लाइन बदलने में फिर रोड टूटेगी।