Accident on NH : कंटेनर ने मारी टक्कर, तीन बाइक सवार गंभीर घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, एक बैतूल रेफर
• नवील वर्मा, शाहपुर
बैतूल जिले के शाहपुर में आज शाम एक और हादसा हो गया। यहां तहसील कार्यालय के पास शाम करीब 7.30 बजे एक मोटर साइकिल को कंटेनर ने टक्कर मार दी। इसके बाद कंटेनर चालक वाहन सहित फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार 3 युवक बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें शाहपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिचोली के पास स्थित गांव से शादी समारोह से बाइक सवार वापस लौट रहे थे। वे चौकीपुरा सुखतवा वापस लौट रहे थे। इनमें राहुल मर्सकोले, पप्पू मर्सकोले एवं अतुल शामिल हैं। वे अपनी हौंडा डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-05/एमवी-6066 से जा रहे थे।
वे शाहपुर में तहसील कार्यालय के सामने पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा 108 को फोन कर बुलाया गया। तत्काल मौके पर पहुंची 108 की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती किया गया।
बताया जाता है कि राहुल मसकोले के चेहरे एवं सीने में ज्यादा चोट है। उसका प्राथमिक उपचार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर गजेंद्र यादव द्वारा किया गया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे बैतूल रेफर किया गया है। वहीं पप्पू मर्सकोले पैर में चोट आई है वहीं अतुल पिता मनोहर लाल उम्र 24 वर्ष के सर में हल्की चोटें आई हुई हैं। उनका शाहपुर में ही इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें.. Panchayat election : भाजपा ने 18 और कांग्रेस ने 13 समर्थित प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें सूची, चुनाव की सरगर्मी हुई तेज