Panchayat election : भाजपा ने 18 और कांग्रेस ने 13 समर्थित प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें सूची, चुनाव की सरगर्मी हुई तेज

◼️ उत्तम मालवीय, बैतूल
जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मी अब खासी तेज हो गई है। इसी तारतम्य में गुरुवार को भाजपा ने 18 और कांग्रेस ने 13 पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा भी आज कर दी है। शेष नामों पर भी जल्द निर्णय लिए जाने की संभावना है। समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही अब अटकलों पर पूरी तरह से विराम लग गया है। साथ ही उम्मीदवार भी पूरी ताकत से प्रचार में जुट सकेंगे।

भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने जिला प्रबंध समिति की सहमति से जिला पंचायत में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की है। पहली सूची में भाजपा समर्थित 18 प्रत्याशियों के नाम है। जिनमे जिला पंचायत निर्वाचन ब्लॉक बैतूल के क्षेत्र कमांक 1 से हंसराज धुर्वे, ब्लॉक बैतूल क्षेत्र क्रमांक 2 शैलेन्द्र कुंभारे, ब्लॉक बैतूल क्षेत्र क्रमांक 3 जगन उइके, ब्लॉक शाहपुर क्षेत्र क्रमांक 4 विलकिस बारस्कर, ब्लॉक शाहपुर क्षेत्र क्रमांक 5 मंगल सिंग धुर्वे, ब्लॉक घोड़ाडोंगरी क्षेत्र क्रमांक 6 नरेन्द्र उइके, ब्लॉक घोड़ाडोगरी क्षेत्र क्रमांक 8 सीमा विश्वास, ब्लॉक चिचोली क्षेत्र क्रमांक 9 सावित्री उइके, ब्लॉक मुलताई क्षेत्र क्रमांक 10 राजा पंवार, ब्लॉक मुतलाई क्षेत्र क्रमांक 11 कंचन कास्लेकर, ब्लॉक आमला क्षेत्र क्रमांक 13 अनिता मर्सकोले, ब्लॉक आमला क्षेत्र क्रमांक 14 सुखदयाल चुन्नीलाल, ब्लॉक प्रभात पट्टन क्षेत्र क्रमांक 16 सुनीता नागले, ब्लॉक भैंसदेही क्षेत्र क्रमांक 17 सुमन रामकिशोर, ब्लॉक भैंसदेही क्षेत्र क्रमांक 18 दुर्गाचरण सिंह उर्फ राजा ठाकुर, ब्लॉक भीमपुर क्षेत्र क्रमांक 21 रेखा रवि किशोर, ब्लॉक भीमपुर क्षेत्र क्रमांक 22 सोनू सुनील और ब्लॉक भीमपुर क्षेत्र क्रमांक 23 से अनिल उइके को भाजपा समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है।

इधर दूसरी ओर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने भी कांग्रेस के समर्थित 13 जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इनमें क्षेत्र 1 से रामकिशोर धुर्वे (गौनीघाट), 2 से नारायण सरले (बडोरा), 3 से शंकर तुमराम (खंडारा), 4 से श्रीमती प्रवीणा खलतकर (मांडवी), 5 से शिवकांति कवड़े (कुंडी), 6 से मुकेश इवने (बरेठा), 7 से राजेंद्र कवड़े (बांचा), 8 से संगीता श्यामू परते (बगडोना), 9 से कमला भजनशाह (चोपना), 10 से हर्षवर्धन धोटे (नीमनवाड़ा), 11 से सरिता बारंगे, 12 से क्षमा देशमुख और 13 से सरस्वती नागले को समर्थन प्रदान किया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker