Weldon Braves : रफ्तार पकड़ रही ट्रेन के पहियों की चपेट में आने ही वाली थी महिला, बिजली की तरह दौड़े आरपीएफ जवान और बचा ली जान
|
• उत्तम मालवीय, बैतूल
रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन की चपेट में आए दिन लोग आते रहते हैं। इस बीच आरपीएफ, जीआरपी के जवान और अन्य लोगों द्वारा गजब की चुस्ती फुर्ती दिखाते हुए कई लोगों को बचाया भी जाता है। कई बार ये बहादुरी के कारनामे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड भी हो जाते हैं।
बैतूल रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ के दो आरक्षकों का ऐसा ही एक बहादुरी भरा कार्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। चलती ट्रेन में सवार हो रही एक महिला यात्री पांव फिसलने से ट्रेन की चपेट में आ ही रही थी। इस बीच दो जवानों ने गजब की फुर्ती और बहादुरी दिखाते हुए उसकी जान बचा ली। यदि चंद पलों की भी देरी हो जाती तो नजारा कुछ और ही होता।
यह भी देखें… Live Chori: दो प्रतिष्ठानों के टूटे ताले, एक से 50 हजार रुपए चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी
यह महिला ट्रेन नंबर 22352 पाटिलपुत्र एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी। कल शाम 4.22 बजे यह ट्रेन बैतूल के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर आई। महिला सम्भवतः पानी लेने उतरी थी। इस बीच सिग्नल होने से ट्रेन इटारसी की ओर रवाना हो गई। हड़बड़ाहट में महिला ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। लेकिन वह सीधे नीचे जा गिरी।
यह नजारा देख रहे ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ के 2 आरक्षकों कपिल देव झरबड़े और सुनील कुमार पासवान ने यह देखते ही तुरंत तेजी से दौड़ लगा दी। बिजली की रफ्तार से मौके पर पहुंच कर महिला को खींच लिया। इसके साथ ही उसे प्लेटफार्म के नीचे पहिये में जाने से बचा लिया।
यह भी देखें… CCTV Footage : पहले निकाली चाबी, फिर किया मुआयना, कुछ देर बाद आया और किक मारकर ले भागा बाइक, कैमरे में हुआ कैद
यह नजारा जिसने भी देखा उसकी सांसें थम गई। इस बीच गार्ड ने भी आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। आरक्षकों ने महिला को उनके परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद ट्रेन इटारसी की ओर रवाना हुई। आरक्षकों के इस बहादुरी भरे कारनामे की सभी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। देखें आरक्षकों की बहादुरी का लाइव वीडियो…👇
[…] Weldon Braves : रफ्तार पकड़ रही ट्रेन के पहियों… […]
कल दिनांक 07/06/2022 को पाटलीपुत्र एक्सपप्रेस से सफर कर रही महिला यात्री की जान बचाने हेतु रेल सुरक्षा बल के दोनो जवानो सर्व श्री कपिलदेव झरबडे एवं सुनिल कुमार पासवान ने जो सहासिक कार्य किया उसके लिये दोनो जवानो को कोटिस धन्यवाद, प्रशासन आपके इस सहासिक कार्य का सम्मान करने की कृपा करे.