IDBI Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स के लिए आईडीबीआई बैंक में हजारों पदों पर निकली भर्तियां, 17 जून तक आवेदन करने का मौका
|
IDBI Bank Recruitment 2022 Notification: बैंकिंग में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) की तरफ से अच्छी खबर है. आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव (Executive) और असिस्टेंट मैनेजर (AM Grade A) के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती अभियान के तहत 1544 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट http://idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
• ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 3 जून 2022
• ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 17 जून 2022
• आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 17 जून 2022
• भर्ती परीक्षा/इंटरव्यू की तारीख- फिलहाल तय नहीं
इतने पदों पर होगी भर्तियां
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के तहत बैंक 1544 पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगी. इनमें से 1044 पद एग्जीक्यूटिव और 500 पद असिस्टेंट मैनेजर के हैं. कैटेगरी वाइज वैकेंसी देखने के लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा.
योग्यता और उम्र सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आयु सीमा 21 से 28 साल मांगी गई है.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट http://idbibank.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन का लिंक मिल जाएगा. नोटिफिकेशन में दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
News & Image Source : https://zeenews.india.com/hindi/naukri/idbi-recruitment-2022-apply-for-1544-vacancy-of-executive-check-salary-and-other-details-at-idbibank-in/1211170