Death in accident : शादी से लौट रहे थे वापस, बाइक फिसली और चार युवक हुए गंभीर घायल, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

• नवील वर्मा, शाहपुर
बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। शादी में शामिल होकर घर लौट रहे दो सगे भाई सहित चार युवक बाइक फिसलने से गंभीर घायल हो गए। सभी को डायल 100 ने शाहपुर अस्पताल लाया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। घायल युवकों का इलाज चल रहा है। यह हादसा सुबह 8 बजे हुआ। घटना ग्राम पंचायत कछार के चीखल्दा गांव के पास कोयलाबोड़ की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंजारीढाल निवासी 4 युवक कछार के पास जोड़ियामऊ गांव में एक शादी में गए थे। आज सुबह वे वापस लौट रहे थे। इसी बीच सड़क के किनारे लगे रेत के ढेर के कारण उनकी मोटर साइकिल स्लिप हो गई। इससे चारों बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर 100 डायल मौके पर पहुंची और उन्हें शाहपुर अस्पताल लाया। यहां इलाज के दौरान गुलाब मवासे पिता सईदयाल मवासे उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई।

यह भी देखें… A surprise check : आधी रात के बाद एसपी सिमाला प्रसाद अचानक पहुंचीं शाहपुर थाना, नजारा देख तल्ख अंदाज में पूछा- यह क्या है तमाशा, दी सख्त हिदायत

उसके अलावा शिवप्रसाद अखंडे पिता ओझूलाल उम्र 25 वर्ष निवासी बंजारीढाल, कालूराम पिता बाजीराम मवासे उम्र 22 वर्ष निवासी बंजारीढाल, रामभाऊ पिता बाजीराव मवासे उम्र 18 वर्ष निवासी बंजारीढाल तीनों घायल हैं। इनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में उपचार जारी है।

यह भी देखें… Cobra’s attitude : किसी ‘किंग’ की तरह ही थी कोबरा की शान, जोरदार फुफकार से किया स्वागत, पकड़ने पर भी तेवर नहीं पड़े ढीले, आप भी देख कर हो जाएंगे हैरान

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker