A surprise check : आधी रात के बाद एसपी सिमाला प्रसाद अचानक पहुंचीं शाहपुर थाना, नजारा देख तल्ख अंदाज में पूछा- यह क्या है तमाशा, दी सख्त हिदायत

• नवील वर्मा, शाहपुर

पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश (DGP) द्वारा जिले के थानों में जाकर औचक निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं। इसी आदेश के परिपालन में रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि को पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा थाना शाहपुर का औचक निरीक्षण किया गया। रात 2.30 बजे अचानक पुलिस अधीक्षक के आने पर थाना कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

निरीक्षण के दौरान रात्रि हिफाजत अधिकारी, एचसीएम, थाना प्रभारी आदि उपस्थित मिले। एसपी ने थाने में उपस्थित रिकॉर्ड, रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में पाई जाने वाली हिस्ट्रीशीटर फाइल, गुंडा रजिस्टर, जब्ती माल रजिस्टर, अल्फाबेटिक रजिस्टर, तैनाती रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर आदि को चेक किया एवं उन पर अपनी टीप दर्ज की। आगंतुक रजिस्टर में समुचित एंट्री नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए संधारण करने के निर्देश दिए। वहीं रिकॉर्ड को अद्यतन एवं व्यवस्थित रखने पर एचसीएम को पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ें… बैतूल में बवाल : जब प्रदर्शनकारी हुए उग्र, पुलिस पर किया पथराव, काबू पाने पुलिस ने चलाए आंसू गैस के गोले, किया लाठी चार्ज

गंदगी नजर आने पर जताई सख्त नाराजगी

हवालात में पर्याप्त सफाई नहीं मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही एचसीएम एवं संतरी को फटकार लगाई गई। इसी तरह जब्ती के वाहनों के निरीक्षण के दौरान बगल में गंदगी का अंबार लगा नजर आने पर उन्होंने तल्ख लहजे में पूछा कि यह क्या तमाशा है। इस पर थाना प्रभारी श्री मुकाती ने जल्द सफाई कराने की बात कही। एसपी ने थाना परिसर एवं हवालात की पर्याप्त साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। देखें वीडियो…👇


बीट प्रणाली पर फोकस किए जाने के निर्देश

थाने की बीट प्रणाली के संबंध में विस्तृत चर्चा कर टीआई को पुलिस मुख्यालय अनुसार प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को बीट में लगाए जाने के निर्देश दिए। ताकि बीट प्रणाली प्रभावी रूप से काम कर सके। साथ ही नगरीय निकाय एवं पंचायती चुनाव के मद्देनजर स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी एवं समंस वारंट आदि को जल्द से जल्द तामिल कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें… Line attach : बड़ी कार्रवाई… एसपी ने एसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को किया लाइन अटैच, सटोरिए ने की थी धमका कर वसूली की शिकायत

थाना परिसर का निरीक्षण

एसपी द्वारा थाना परिसर का गहनता से निरीक्षण किया गया। थाने का सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में है। उनका कवरेज, नाइट विजन आदि चेक किया गया। थाने में जप्तशुदा वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षक शिवनारायण मुकाती को जल्द से जल्द विधि संगत वाहनों के निराकरण के निर्देश दिए। थाने के अंदर हवालात, माल खाना, एचसीएम कक्ष , विवेचक रूम आदि का निरीक्षण भी किया गया। बंदीगृह में मौजूद व्यक्ति से उसको लाए गए समय, उसके अपराध आदि की विस्तृत जानकारी ली गई l

यह भी पढ़ें… King Cobra’s attitude : किसी ‘किंग’ की तरह ही थी किंग कोबरा की शान, जोरदार फुफकार से किया स्वागत, पकड़ने पर भी तेवर नहीं पड़े ढीले, आप भी देख कर हो जाएंगे हैरान

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker