cattle smuggling : पुलिस ने पकड़ा गोवंश से भरा कंटेनर, ठूंस-ठूंस कर भरे थे 30 मवेशी, तीन आरोपी गिरफ्तार, धौलपुर से ले जा रहे थे नागपुर

• उत्तम मालवीय, बैतूल
यह देख कर बेहद अच्छा लगा कि लंबे समय बाद पुलिस ने खुद गोवंश तस्करी कर रहे वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की है। काफी समय से हो यही रहा था कि किसी हिंदू संगठन द्वारा गोवंश तस्करी कर रहे वाहन पकड़कर पुलिस को सौंपे जाते थे। या फिर उन वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर तस्करी का खुलासा हो पाता था। अब पुलिस के खुद ही मैदान में उतर जाने से उम्मीद की जा सकती है कि गोवंश तस्करी पर सख्ती से रोक लगेगी।
गौरतलब है कि एसपी सिमाला प्रसाद के निर्देश पर पुलिस द्वारा जिले में अवैध पशु तस्करी के विरुद्ध अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत थाना कोतवाली बैतूल की पाढर चौकी के स्टाफ को गोवंश तस्करी रोकथाम में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बताया कि 02.06.22 को चौकी पाढर पर मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि कंटेनर ट्रक क्रमांक UP-70/ DT-0593 से तीन व्यक्ति गोवंश काटने हेतु अवैध तस्करी कर धौलपुर से नागपुर की ओर बैतूल के रास्ते ले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें… cattle smuggling : गोवंश तस्करी कर रहा एक और वाहन पकड़ाया, ठूंस-ठूंस कर भरे थे 8 मवेशी, दम घुटने से चार की हुई मौत
इस मुखबीर सूचना से तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी को अवगत कराते हुए एसडीओपी बैतूल के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई अपाला सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें एसआई वंशज श्रीवास्तव, एएसआई अजय भाट व अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पाढर चौकी के समक्ष नाकाबंदी कर अवैध तस्करी करते हुए गोवंश से भरा ट्रक रोका। कंटेनर ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 30 गोवंश क्रूरतापूर्वक भरे पाए गए। इस गोवंश को जब्त कर सुरक्षित गोशाला तक पहुंचाया गया।
यह भी पढ़े… 40 किमी तक पीछा कर पकड़ी गोवंश तस्करी कर रही जायलो, रोकने की कोशिश पर वाहन को मारी टक्कर
गोवंश ले जा रहे आरोपी हसीन पिता रियाज अहमद, उम्र 32 साल, निवासी अकबरपुर, थाना पुरायुक्ति, जिला इलाहाबाद यूपी, मुबारक पिता सादिक हुसैन उम्र 25 साल, निवासी बाबरपुर, तहसील औराईया, थाना अजितमल, जिला औराईया यूपी और मुबारक पिता सादिक हुसैन उम्र 25 साल निवासी सदर को गिरफ्तार किया गया है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
कत्लखाना ले जाए जा रहे गोवंश को बचाने में इंस्पेक्टर अपाला सिंह, एसआई वंशज श्रीवास्तव, एएसआई अजय भाट, आरके धुर्वे, कांस्टेबल ताल सिंह राठौर, आकाश सेठिया व नीलेश मीणा की मुख्य भूमिका रही।
टावर कंपनियों ने किया कोतवाली पुलिस की टीम का सम्मान

बैतूल जिले में टेलीकॉम टावरों से चोरी हो रहे कीमती उपकरणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ठोस कार्रवाई की गई थी। थाना कोतवाली बैतूल के द्वारा टावर कंपनियों के 17 उपकरण कीमती 25 लाख रूपये को जप्त कर टावर कंपनियों के सुपुर्द किया गया था।
इस पर टावर कंपनियों के सीनियर मैनेजर अभिषेक कुमार इंदौर, मैनेजर कुमार अभिषेक के द्वारा कोतवाली थाने की टीम को सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की गई।
यह भी पढ़ें… मोबाइल टॉवरों को निशाना बनाने वाले 2 अंतरराज्यीय चोर गिरोह धराए