suicide : रिटायर रेलकर्मी ने खेत पर खाया जहर, परिजन इलाज के लिए लाए अस्पताल, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
Suicide: Retired railway worker ate poison on the farm, relatives brought to hospital for treatment, doctor declared dead
|
• विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम जौलखेड़ा में एक बुजुर्ग किसान और रिटायर रेलकर्मी ने खेत पर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम जौलखेड़ा निवासी किसान चेतराम परिहार (58 साल) ने शुक्रवार सुबह 10 बजे खेत पर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। उसके बाद चेतराम को उल्टी होने लगी। यह देख चेतराम की पत्नी वंदना ने मोबाइल पर कॉल कर भतीजे राजेंद्र को सूचना दी। उसे खेत पर बुलाया।
इस पर राजेंद्र, चेतराम के पुत्र रवि को लेकर खेत पहुंचा। वे इलाज के लिए चेतराम को बाइक से सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने चेतराम को मृत घोषित कर दिया। राजेंद्र परिहार की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
यह भी पढ़ें… Suicide : वीडियो में परिजनों से बोला- मैं सुसाइड कर रहा हूं… और जाकर कूद गया ट्रेन के सामने, सुबह मिला शव