Accident : पुलिया से गिर कर बाइक सवार की दर्दनाक मौत; कार में जिंदा जले युवक की हुई पहचान, शादी में आया था ससुराल, पुणे का है निवासी
Accident: The painful death of a bike rider after falling from the culvert; Identity of the young man who was burnt alive in the car, came to the wedding in-laws, is a resident of Pune

|
मुलताई/रानीपुर। बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में पुलिया से नीचे गिरने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। उधर रानीपुर थाना क्षेत्र में कार में जिंदा जले युवक की शिनाख्त भी हो गई है। मृतक पुणे का रहने वाला है। वह एक शादी में अपनी ससुराल बैतूल आया था। इस बीच इस हादसे का शिकार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई क्षेत्र के डहुआ गांव का निवासी रामदयाल (50) गांव से खेत की ओर जा रहा था। इसी बारह हजारे की पुलिया के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे बाइक पुलिया से नीचे गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे की है। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बाइक हटाई और देखा तो रामदयाल मृत अवस्था में पड़ा था। बताते हैं कि रामदयाल के 22 वर्षीय पुत्र की भी पिछले साल सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह भी बाइक से मुलताई की ओर जा रहा था।
यह भी पढ़ें… Death in accident: शादी से लौट रहे थे युवक, रास्ते में आ गए डंपर की चपेट में, एक की मौत, दूसरा घायल
इधर रानीपुर थाना क्षेत्र के खमालपुर गांव में बीती रात कार में आग लगने से कार सवार जिंदा जल गया था। शुक्रवार सुबह मृतक की शिनाख्त हो गई है। मृतक महाराष्ट्र के पुणे का निवासी सुनील सिंडपा (39) है। वह बैतूल अपनी ससुराल आया हुआ था। जहां से हनुमानडोल घूमने गया था। जिसके बाद वह रानीपुर बड़े लेने गया। बड़े लेकर वह वापस बैतूल लौट रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें… Accident Update : हादसे में मौत का शिकार हुए लोगों की हुई पहचान, पुणे और मीरापुर के हैं निवासी
इस मामले में नया खुलासा हुआ है। कार के आगे चल रहे बाइक सवार वासुदेव यादव निवासी गोरेगांव ने बताया कि वो कार के आगे चल रहे थे। तभी अचानक कार में आग लग गई। जिसके बाद कार पेड़ से टकराई। जलने से कार के यह हाल हो गए देखें वीडियो…
रानीपुर थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने बताया कि कार सवार सुनील सिंडपा निवासी पुणे महाराष्ट्र बैतूल अपने ससुराल आया था। रानीपुर से वापस बैतूल जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी कार में आग लग गई। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार सुनील की मौके पर ही जिंदा जलने से मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम का मामले की जांच कर रही है।
[…] […]