suicide attempt : नौकरी वाली लड़की से इसी साल कराएं शादी, नहीं तो मर जाऊंगा… कहते हुए युवक ने खा ली सल्फास की गोलियां
Marry a girl with a job this year, otherwise I will die... saying the young man ate sulfas pills
|
• उत्तम मालवीय, बैतूल
suicide attempt : मेरी शादी इसी साल और नौकरी वाली लड़की से करवाई जाएं, नहीं तो मैं मर जाऊंगा। यह कहते हुए गुरुवार रात में एक युवक ने सल्फास (जहर) की गोलियां खा ली। इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। यह घटना समीपी ग्राम भडूस की है। सूचना मिलने पर 108 ने मौके पर पहुंच कर उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। यह कदम उठाने वाला युवक भी रेलवे में गैंगमैन है।
यह भी पढ़ें… युवा दवा व्यवसाई ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या, घर में साड़ी के फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में जानकारी देते हुए 108 एंबुलेंस सेवा के योगेश पवार ने बताया कि भडूस निवासी एक युवक रेलवे में है। उसका कहना है कि मेरा विवाह इसी साल करवाया जाएं और वह भी नौकरी वाली लड़की से। नहीं तो मैं मर जाऊंगा। आज भी उसने यही जिद करते हुए उसने आज सल्फास जहर का सेवन कर लिया और खुद को कमरे में बंद कर लिया। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर 108 तत्काल मौके पर पहुंची। युवक की जान बचाने 108 कर्मियों ने कमरे का गेट तोड़ युवक को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
युवक ने शादी के 6 दिन बाद फांसी लगाकर की आत्महत्या, मातम में बदली खुशियां, पुलिस कर रही जांच
[…] […]