JEE Main June Session 2022: जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, यहां दी गई लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड
JEE Main June Session 2022: Admit card will be issued soon, you can download from the link given here
|
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जेईई मेन 2022 की जून परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे. एनटीए जून सत्र की परीक्षाएं 20 जून 2022 से आयोजित करेगा. परीक्षा शुरू होने में लगभग तीन हफ्तों का समय बचा है. जून सत्र के लिए जेईई मेन 2022 के एडमिट कार्ड एनटीए की इस ऑफिशियल वेबसाइट http://jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र और शहर के बारे में जानकारी दी जाएगी.
बता दें कि एनटीए द्वारा जेईई मेन के जून सत्र के लिए परीक्षा शहरों की जानकारी आने वाले कुछ ही दिनों में जारी कर दी जाएगी. जानकारी के अनुसार परीक्षा शहरों की लिस्ट 7 जून तक जारी की जा सकती है. एनटीए परीक्षा शहरों की लिस्ट इसलिए जल्द जारी करेगा, क्योंकि जिन छात्रों के परीक्षा देने के लिए किसी और शहर पड़ें तो वे यात्रा करने के लिए आवश्यक व्यवस्था पहले से कर सकें.
जेईई मेन 2022 के जून सत्र के लिए एडमिट कार्ड 8 जून से 10 जून 2022 के बीज जारी होने की संभावना है. एडमिट कार्ड में आगामी परीक्षा के लिए छात्रों को दिए जाने वाले स्लॉट के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी.
महत्वपूर्ण तारीखें
© परीक्षा शहर की घोषणा – जून, 2022
© एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख – जून, 2022 के पहला या दूसरे सप्ताह में
© जून सत्र के लिए परीक्षा की तारीखें – 20 जून से 29 जून 2022 तक
छात्र कृपया ध्यान दें कि परीक्षा शहर या परीक्षा केंद्र में परिवर्तन के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा. छात्रों को जेईई मेन परीक्षा में बैठने के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही जाना होगा. एनटीए यह सुनिश्चित करेगा कि छात्रों को पसंद के अनुसार केंद्र मिले. हालांकि, यह हमेशा संभव नहीं होता है.
बता दें कि छात्रों से संबंधित जानकारी एडमिट कार्ड पर भी छपी होगी. छात्रों से अनुरोध है कि वे प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक अपने एडमिट कार्ड को संभाल कर रखें. एडमिट कार्ड में किसी भी गलती के कारण प्रवेश रद्द हो सकता है.
News & Image Source : https://zeenews.india.com/hindi/education/jee-main-june-session-2022-admit-card-will-be-release-soon-know-how-to-download/1204588
[…] […]