Splendor Plus X Tech : बैतूल में भी लॉन्च हुई हीरो मोटरकार्प की स्पलेण्डर प्लस एक्स टेक, कार जैसे फीचर बाइक में
Splendor Plus X Tech: Hero Motorcorp's Splendor Plus X Tech launched in Betul, in a feature bike like car
|
• उत्तम मालवीय, बैतूल
ग्राहकों को तकनीकी रूप से बेहतर और अत्याधुनिक उत्पाद उपलब्ध कराने वाली प्रमुख दुपहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की नई बाइक बुधवार को बैतूल में भी लॉन्च हुई। कंपनी के अधिकृत विक्रेता खण्डेलवाल हीरो बैतूल शोरूम पर ग्राहकों के लिये यह स्प्लेण्डर प्लस एक्स टेक मॉडल लॉंच किया गया।
इस मौके पर कम्पनी के एरिया सेल्स मैनेजर सुनिल शाह, टेरेटरी मैनेजर करण सिंग राजपुरोहित मुख्य रूप से उपस्थित थे। स्प्लेण्डर की लॉंचिंग हीरो के पुराने ग्राहक एवं ओपेनियन लीडर द्वारा की गई।
कम्पनी के करण सिंग राजपुरोहित ने बताया कि हीरो स्प्लेण्डर प्लस एक्स टेक बहुत सारे फीचर्स के साथ लैस हैं। जैसे कि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुल डिजिटल मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, रियल टाईम माइलेज इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, एलईडी लाईट, मोबाईल चार्जिंग सॉकेट, बैक एंगल सेंसर, साईड स्टैण्ड इंजिन कट ऑफ और आई3एस टेक्नोलॉजी जैसे फिचर्स हैं। इन फीचर्स के साथ यह नई बाईक लॉंच की गई हैं।
इस अवसर पर काफी संख्या में सेल्स एवं सर्विस के ग्राहक उपस्थित थे, जिसमें कुछ ग्राहकों द्वारा वाहन की टेस्ट राईड लेकर इस बाइक के फीचर्स की काफी सराहना की गई।
[…] […]