Accident on NH: नेशनल हाइवे पर बरेठा घाट में अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, ड्राइवर गंभीर घायल, 100 डायल ने पहुंचाया अस्पताल
Accident on NH: Truck overturned uncontrollably at Baretha Ghat on National Highway, driver seriously injured, 100 dials rushed to hospital
|
• नवील वर्मा, शाहपुर
बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे (NH) के बरेठा घाट पर बुधवार दोपहर में एक और ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 100 डायल ने शाहपुर अस्पताल पहुंचाया है। उसकी हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह खली की बोरियां लेकर महाराष्ट्र से राजस्थान जा रहा था। बरेठा घाट पर ढलान में ट्रक चालक ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख पाया। इससे ट्रक पलट गया। मौके पर मौजूद क्लीनर ने बताया कि हादसे में ड्राइवर उमराव सिंह निवासी बोड़ा जिला राजगढ़ गंभीर रूप ले घायल हो गया है। जिसे डायल 100 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। संभावना है कि उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाए। देखें वीडियो…
ट्रक को जल्द हटाना बेहद जरूरी
यह ट्रक सड़क के बाहर नहीं पलटा है। बल्कि सड़क पर ही पलटा है। इससे आधी सड़क घिर गई है। रास्ते में ट्रक पलटा होने से दोनों ओर के वाहनों की आवाजाही एक साथ नहीं हो पा रही है। साथ ही मोड़ और ढलान होने से तेज गति से आने वाले वाहन यहां इस ट्रक से टकरा सकते हैं। रात में यह खतरा और बढ़ जाएगा। ऐसे में शाम होने से पहले ट्रक को सड़क से नहीं हटाया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।