Reservation : अनारक्षित हुई बैतूल जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट, अब जमकर होगा घमासान ; यहां देखें प्रदेश की सभी जिला पंचायतों की क्या रही स्थिति
• उत्तम मालवीय, बैतूल
जिला पंचायत के अध्यक्षों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया मंगलवार को संपन्न हुई। भोपाल स्थित जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान वाल्मी के ऑडिटोरियम (कलियासोत) में यह प्रक्रिया हुई। इसमें बैतूल जिला पंचायत के अध्यक्ष का पद अनारक्षित मुक्त (सामान्य) हो गया है। पिछली बार यह एसटी वर्ग के लिए था। सामान्य सीट होने से अब इस पद के लिए सभी दलों में घमासान की स्थिति तय है। माना जा रहा है कि अब दावेदारों को लंबी कतार लग जाएगी। बैतूल के अलावा प्रदेश की अन्य सभी जिला पंचायतों के अध्यक्षों के लिए भी आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हो गई है। देखें सूची…