Action : बेतरतीब ढंग से खड़ी बसें और बस स्टैंड की अव्यवस्था को सुधारने सड़क पर उतरीं एसडीएम और एसडीओपी
Action : Buses parked randomly and SDM and SDOP took to the road to improve the chaos of the bus stand
|
• विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले की पवित्र नगरी मुलताई के बस स्टैंड परिसर में बेतरतीब ढंग से खड़ी बसें और बस स्टैंड की बदहाल व्यवस्था को व्यवस्थित करने एसडीएम राजनंदिनी शर्मा, एसडीओपी नम्रता सोंधिया, सीएमओ नितिन कुमार बिंजवे, उप निरीक्षक राजेश सरियाम सहित नगर पालिका अमला आज सड़क पर उतर पड़ा।
एसडीओपी ने बिना वर्दी वाले बस चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों को हटाया गया। बिना टाइमिंग की बसों को बस स्टैंड परिसर से भी हटाया गया। एसडीएम ने दुकानदारों को दुकान के बाहर अतिक्रमण नहीं करने की समझाइश दी। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।