Death in accident: मोटर साइकिलों की भिड़ंत में युवक की मौत, एक गंभीर ; बैतूल-परासिया स्टेट हाइवे पर हादसा
Youth dies in motorcycle collision, one serious; Accident on Betul-Parasia State Highway
|
• उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे पर खमालपुर गांव के पास रविवार रात करीब 9.30 बजे दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और युवक को घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर आई। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन बैतूल जिला अस्पताल लेकर गए।
हंड्रेड डायल के सैनिक गौतम नेगी एवं पायलट मनोज डोंगरे ने बताया कि खमालपुर गांव के पास दो बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में आमढाना निवासी गबरु वाड़ीवा की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे परिजन जिला अस्पताल लेकर गए हैं। मृतक के शव को घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया गया है।