पंचायत निर्वाचन : बैतूल जिले में जिला एवं जनपद सदस्यों और पंच-सरपंचों के लिए इन स्थानों पर जमा होंगे नाम निर्देशन पत्र, यहां देखें हर सेक्टर की विस्तृत जानकारी
Panchayat elections: Nomination letters will be deposited at these places for district and district members and panch-sarpanches in Betul district, see here detailed information of each sector

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिला एवं जनपद पंचायत तथा पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु क्लस्टर स्तर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2022 के लिये 30 मई से नाम निर्देशन-पत्र लिये जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्र 6 जून 2022 तक जमा किये जाएंगे। सभी चरणों के लिये एक साथ नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे।
क्लस्टर ग्राम पंचायत ससुन्द्रा के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत हसलपुर, ससाबड़, अंधारिया, अम्बाड़ा, बो. ब्राह्मणवाड़ा, ससुन्द्रा एवं नांदपुर से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग आमला की उपयंत्री श्रीमती सविता राय द्वारा नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
क्लस्टर ग्राम पंचायत छिपन्या पिपरिया के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत छिपन्या पिपरिया, लिखड़ी, कलमेश्वरा, बामला, जामुनबिछुआ एवं नरेरा से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में पशुचिकित्सक आमला डॉ. मारियालाल नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
क्लस्टर ग्राम पंचायत मोखामाल के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत देशावाड़ी, मोखामाल एवं भयावाड़ी से से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में सहायक यंत्री जल संसाधन विभाग शाहपुर प्रलेश बामनिया द्वारा नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
बालक माध्यमिक शाला घोड़ाडोंगरी में ग्राम पंचायत पांढरा, महेन्द्रवाड़ी, फूलगोहान, दूधावानी, कान्हवाड़ी, सिवनपाट, बांसपुर एवं रातामाटी से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में व्याख्याता उ.मा.वि. पाढर पांढुरंग पाटणकर नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
क्लस्टर ग्राम पंचायत खेड़ीकोर्ट के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत खेड़ीकोर्ट, ऐनखेड़ा, निमनवाड़ा, गौला, पौनी एवं लिहदा से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में जल संसाधन विभाग मुलताई के उपयंत्री मनीष जीनगर नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
क्लस्टर ग्राम पंचायत मांडवी के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत मांडवी, बोरपानी, मूसाखेड़ी, जावरा, धनोरी, धनोरा, देहगुड़ एवं पांढुरना से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में सहायक यंत्री जल संसाधन आठनेर नीरज कौरव नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
क्लस्टर ग्राम पंचायत चिरापाटला के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत चिरापाटला, टोकरा, झिरियाडोह, गवासेन, कुरसना, बोडऱैयत, कामठामाल, चुरनी एवं बेला से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री पीएचई चिचोली ललित गुप्ता नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
क्लस्टर ग्राम पंचायत प्रभातपट्टन के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत प्रभातपट्टन, पाबल, गोधनी, हिवरखेड़, मालेगांव, खडक़ीपांढरी, दाबका एवं सालबर्डी से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग प्रभातपट्टन निखिल जैन नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
क्लस्टर ग्राम पंचायत चिल्लौर के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत चिल्लौर, देसली, बाटलाखुर्द, बासिंदा, पिपरिया गु., काबरा, गुरूवा एवं कासमारखंडी से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में सहायक यंत्री जनपद पंचायत भीमपुर सियाकांत बरखने नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
क्लस्टर ग्राम पंचायत बरहापुर के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत जामझिरी, काटोल, पारडी, बरहापुर, नवापुर, भीवकुंड, मालेगांव से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी भैंसदेही जीसी सिंह नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
|
जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर नाम-निर्देशन पत्र जमा करने के स्थान
• जिला पंचायत सदस्य के लिए कलेक्टर कोर्ट रूम बैतूल
• जनपद पंचायत बैतूल के लिए तहसील कार्यालय बैतूल
• आमला के लिए तहसील कार्यालय आमला
• शाहपुर के लिए तहसील कार्यालय शाहपुर
• मुलताई के लिए तहसील कार्यालय मुलताई
• आठनेर के लिए तहसील कार्यालय आठनेर
• प्रभात पट्टन के लिए जनपद पंचायत कार्यालय प्रभातपट्टन
• भैंसदेही के लिए जनपद पंचायत कार्यालय भैंसदेही
• भीमपुर के लिए तहसील कार्यालय भीमपुर
• चिचोली के लिए तहसील कार्यालय चिचोली
जिला पंचायत सदस्य के लिये जिला मुख्यालय, जनपद पंचायत सदस्य के लिये जनपद मुख्यालय और सरपंच एवं पंच के लिये जनपद मुख्यालय एवं क्लस्टर स्तर पर नाम निर्देशन-पत्र लिये जाएंगे। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्त करना, स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 30 मई 2022 को होगा। नाम निर्देशन-पत्र 6 जून तक (अपरान्ह 3 बजे तक) लिये जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 7 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 10 जून 2022 है। निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी 10 जून को ही होगा। प्रथम चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। मतदान का समय सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही की जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य के लिये 15 जुलाई को की जाएगी।
[…] […]
[…] […]