railway recruitment : रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, अप्रेंटिस के 3612 पदों के लिए बुलाए आवेदन, 27 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
Bumper recruitment for 10th pass in railways, applications called for 3612 posts of apprentice, can apply online till June 27
|
railway recruitment 2022 : रेलवे में नौकरी हासिल करने का एक और सुनहरा मौका सामने हैं। वेस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के 3,612 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rrc-wr.com पर जाकर 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर की जा रही भर्ती
रेलवे द्वारा जिन पदों के लिए भर्ती निकाली गई है उनमें फिटर के 941 पद, वेल्डर के 378 पद, बढ़ई के 221 पद, पेंटर के 213 पद, डीजल मैकेनिक के 209 पद, मैकेनिक मोटर वाहन के 15 पद, इलेक्ट्रीशियन के 639 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 112 पद, वायरमैन के 14 पद, रेफ्रिजरेटर (एसी – मैकेनिक) के 147 पद, पाइप फिटर के 186 पद, प्लम्बर के 126 पद, ड्राफ्ट्समैन (सिविल) के 88 पद, पासा के 252 पद, आशुलिपिक के 8 पद, मशीनिस्ट के 26 पद और टर्नर के 37 पद शामिल हैं।
योग्यता
• न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
• उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
• आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है। आयु की गणना का आधार 1 मई, 2022 रखा गया है।
• रिजर्व कैटेगरी में अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
• मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
• उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrc-wr.com पर जाएं।
• होमपेज पर, अप्रेंटिस पंजीकरण लिंक देखें।
• फॉर्म भरें, आयु प्रमाण और एक फोटो अपलोड करें।
• इसे सबमिट करें और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।

7607160544
Sir. Mera name manish gupta hai meni high school se ITI kiya hai is liye mera ITI pura ho gya hai is liye aap muje apni campni me apretish ka moka dekar kam de danyvad…
manish ji, hamari koi companey nahi hai. ham to news bhar dete hai. isliye jaha vacancy nikalati hai, vaha apply kare…