घर से मंगल सूत्र चुराने वाले दो बाल अपचारी 24 घंटे में गिरफ्तार, चोरी गया माल भी बरामद
Two child abusers who stole Mangal Sutra from home arrested in 24 hours, stolen goods also recovered
|
बैतूल गंज थाना पुलिस ने लोहिया वार्ड में हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस चोरी के मामले में दो नाबालिग बालकों को पकड़ा गया है। उनके पास से चोरी गया मशरूका भी जप्त किया गया है।
फरियादी राहुल पिता राजेश परते निवासी लोहिया वार्ड गंज बैतूल द्वारा थाना गंज आकर रिपोर्ट की थी कि 23 मई की दरम्यानी रात में उसके घर के अन्दर रखी कोठी में रखा मंगल सूत्र कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना गंज में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
घर और दुकान में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, नकदी समेत चोरी का एक लाख का माल बरामद
प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर दो नाबालिक बालकों को पकड़ा गया एवं चोरी गया मशरुका जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक सतीष कुमार अंधमान, एसआई छत्रपाल धुर्वे, प्रआर तरुण, संदीप इमना, आरक्षक नितिन चौहान की रही।
chital hunt : चीतल का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ससुर के पास रखी थी भरमार बंदूक की नाल
[…] […]