घर और दुकान में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, नकदी समेत चोरी का एक लाख का माल बरामद
Multai News : 3 vicious thieves arrested for stealing in house and shop, one lakh stolen goods including cash recovered
|
• विजय सावरकर, मुलताई
Multai News: मुलताई पुलिस द्वारा घर और दुकान में चोरी के 2 मामलों का खुलासा कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से करीब एक लाख का चोरी का मशरूका जब्त किया गया है। शातिर चोरों के पकड़ाने से लोगों ने राहत महसूस की है।
एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि चोरी के मामले में आरोपी अलकेश उर्फ मनीराम पिता हीरालाल पवार 32 साल निवासी मुलताई, राजू पिता रघुवीर पवार उम्र 35 साल निवासी भगत सिंह वार्ड मुलताई और चिंटू उर्फ अमित पिता मारुति पवार 44 साल निवासी भगत सिंह वार्ड मुलताई को गिरफ्तार किया गया है।
इनसे पूछताछ करने पर मालेगांव में घर में घुसकर एवं कामथ में वेल्डिंग वर्कशॉप दुकान का ताला तोड़कर सोने के गहने व इलेक्ट्रिक मशीन चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों के पास से एक सोने का मंगलसूत्र, एक अंगूठी सोने की, एक सोने की लौंग, एक चांदी की पैर पट्टी नगदी 5000 रुपए, वेल्डिंग मशीन बाक्स, हैंड ड्रिल मशीन, हैंड कटर मशीन दो, टूल बॉक्स में रखे पाने पेंचिस बरामद किए गए हैं।
कुल मशरूका एक लाख रूपये करीबन का जब्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राकेश सरियाम, चौकी प्रभारी दुनावा उप निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक निलेश, आरक्षक विवेक, रोहित, सैनिक शशी, सैनिक हजारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
[…] घर और दुकान में चोरी करने वाले 3 शातिर च… […]