bike theft : स्टेट बैंक और उप जेल के पास से 2 मोटर साइकिल चोरी, शिकायत पर दर्ज किया प्रकरण
2 motorcycle theft from State Bank and Sub Jail, case registered on complaint
|
♦ विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले के मुलताई नगर में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। नागपुर रोड पर स्थित स्टेट बैंक की शाखा के सामने से और उप जेल के मेन गेट के पास से अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी कर ली। बाइक स्वामी की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि संतरा मंडी ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी रवि पिता धनराज उबनारे ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि बीते 19 मई की शाम 7 बजे अज्ञात आरोपी ने स्टेट बैंक नागपुर रोड के सामने से उसकी होंडा ड्रीम युगा बाइक क्रमांक एमपी-48/एमपी-9701 चोरी कर ली।
मुलताई के सरकारी कॉलेज में लाखों की चोरी : कंप्यूटर सिस्टम, प्रोजेक्टर और सीसीटीवी कैमरे ले उड़े चोर
वहीं छावल आमला निवासी प्रवीण पिता पंडरी पाटिल ने थाने ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मुलताई में जेल के मेन गेट के पास से बीते 19 मई की शाम 5 बजे अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक एमपी-48/एमआर-6044 चोरी कर ले गया। पुलिस ने दोनों बाइक चोरी मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
[…] […]