fierce fire : कोठे में लगी आग, तीन गाय और एक भैंस जिंदा जली, 4 मवेशी गंभीर रूप से जख्मी, भारी नुकसान
Fire in the kotha, three cows and one buffalo burnt alive, 4 cattle seriously injured, heavy damage
|
◼️ विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले के मुलताई और प्रभातपट्टन क्षेत्र में आग लगने और भारी नुकसान का सिलसिला निरंतर जारी है। शुक्रवार को भी क्षेत्र के घाटबिरोली गांव में एक किसान के कोठे में भीषण आग लग गई। इस घटना में कोठे में बंधी 3 गाय और एक भैंस की जिंदा जल कर मौत हो गई। वहीं चार मवेशी बुरी तरह झुलस गए हैं। उनका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम घाटबिरोली निवासी गेंदराव देशमुख के खेत में स्थित कोठे में शुक्रवार 2.30 बजे के दरमियान आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक आग के विकराल रूप धारण करने से कोठे में बंधी तीन गाय, एक भैंस आग की चपेट में आने से मौत के मुंह में समा गई थी।
वहीं आग में कोठे में बंधा एक बैल और 3 गाय बुरी तरह से झुलस गए हैं। इसके साथ ही कोठे में रखी एक बैलगाड़ी, जलाऊ लकड़ी, कृषि उपकरण और 2 ट्रॉली भूसा भी आग की भेंट चढ़ गया। फायर ब्रिगेड कर्मचारी राहुल चण्डालिया और विजय बड़घरे ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।