दुखद : स्टेशन पर पानी लेने उतरा था युवक, इसी बीच चल पड़ी ट्रेन, कटने से मौके पर ही दर्दनाक मौत
Tragic: The young man had landed at the station to get water, in the meantime the train started, painful death on the spot due to cut
|
बैतूल। नागपुर से अपने गांव तेंदूखेड़ा जा रहे युवक को नहीं पता था कि चंद पलों में ही उसकी दर्दनाक मौत हो जाएगी। वह तो ट्रेन के बैतूल स्टेशन पर रुकने पर पानी लेने के लिए उतरा था। इसी बीच ट्रेन चल पड़ी। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में वह गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे ट्रेन में कटने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा गुरुवार को बैतूल स्टेशन पर हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा गांव का दिनेश गेंदालाल पटेल (29) कल ट्रेन से अपने गांव जा रहा था। वह अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस में नागपुर स्टेशन से सवार हुआ था। बैतूल में ट्रेन के रुकने पर पानी लेने उतरा था। पानी लेकर वह ट्रेन में सवार हो पाता, उसके पहले ही ट्रेन चल पड़ी।
इस पर वह चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इस कोशिश में वह सफल नहीं हो पाया। उसका हाथ छूट गया और वह गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची। युवक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया।
एक और हादसा, एक और मौत : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, मासूम की मौत, दंपती गंभीर
उसके पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन शाम तक बैतूल पहुंचे। इधर शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जीआरपी द्वारा मर्ग कायम किया गया है।