Fire : किसान के खेत में बने मकान में लगी आग : पाइप, भूसा और बैलगाड़ी हुई खाक
Fire in the house built in the farmer's field: Pipe, straw and bullock cart destroyed
|
◼️ विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में स्थित ग्राम हेटी में गुरुवार को एक खेत में बने मकान में आग लग गई। इससे मकान के साथ ही वहां रखे पाइप, भूसा और बैलगाड़ी भी खाक हो गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हेटी निवासी धनराज देवासे के खेत में स्थित मकान में आज दोपहर 3 बजे के लगभग आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मुलताई नगर पालिका की फायर टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक किसान के मकान में रखे 50 सिंचाई के पाइप, एक ट्रॉली भूसा (पशुचारा) और एक बैल गाड़ी जल गई।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। आग पर काबू पाने में फायर कर्मचारी राहुल चण्डालिया, विजय बडघरे और भूपेंद्र राठौड़ की मुख्य भूमिका रही। गौरतलब है कि गर्मी शुरू होने के बाद से ही क्षेत्र में आए आग लगने की घटनाएं हो रही हैं।