Election : एमपी के 37 नगरीय निकायों में हो सकते हैं कार्यकाल खत्म होने से पहले चुनाव, बैतूल के भी 3 शामिल
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकायों के आम चुनाव के साथ ही उन नगरीय निकायों के चुनाव भी करवाने के मूड में है जिनका कार्यकाल अभी खत्म नहीं हुआ है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने प्रदेश के 37 नगरीय निकायों में कार्यकाल खत्म होने के पहले चुनाव कराने के संकेत दिए हैं। यदि ऐसा हुआ तो बैतूल जिले के सारनी, आठनेर और चिचोली नगरीय निकायों में कार्यकाल खत्म होने के पूर्व ही चुनाव कराए जाएंगे। उक्त तीनों नगरीय निकायों की बॉडी का कार्यकाल सितम्बर 2022 में खत्म हो रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यदि प्रदेश के 37 निकायों में कार्यकाल खत्म होने के पहले चुनाव कराने का निर्णय लिया जाता है तो बैतूल जिले के सभी 10 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन होगा। उल्लेखनीय है कि जिले के नगरीय निकायों बैतूल, आमला, मुलताई, बैतूलबाजार, भैंसदेही का कार्यकाल नवम्बर 2019 में खत्म महोने से तथा नवगठित शाहपुर, घोड़ाडोंगरी नगरीय निकायों में आम निर्वाचन प्रस्तावित है।
उक्त नगरीय निकायों के चुनाव के साथ कार्यकाल खत्म होने के पूर्व सारनी, आठनेर एवं चिचोली नगरीय निकायों में भी चुनाव होने की प्रबल संभावना नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा है कि जिन नगर निकायों का कार्यकाल सितंबर 2022 में समाप्त हो रहा है, उनके चुनाव सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जो चुनाव कराए जाने हैं, उन्हीं के साथ कराए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन द्वारा एक साथ चुनाव कराए जाने से राज्य सरकार की मशीनरी का उपयोग बार-बार नहीं करना पड़ेगा। वहीं, राजनीतिक दलों को भी चुनावी तैयारियों के लिए अलग से मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इधर चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही सियासी दलों के साथ ही दावेदारों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
प्रदेश के इन निकायों में भी हो सकते हैं चुनाव
• खंडवा- छनेरा नगर परिषद
• रतलाम- सैलाना नगर परिषद
• झाबुआ- झाबुआ नगर पालिका परिषद और रानापुर, थांदला, पेटलावद नगर परिषद
• अलीराजपुर- आलीराजपुर नगर पालिका, जोबट नगर परिषद, चंद्रशेखर आजाद नगर, नगर परिषद
• खरगोन- भीकनगांव, महेश्वर, मंडलेश्वर नगर परिषद
• बुरहानपुर नेपानगर नगर पालिका
• छिंदवाड़ा- जुन्नारदेव, दुमआ, पांढुर्ना, सौंसर नगर पालिका और मोहगांव नगर परिषद
• सिवनी- लखनादौन नगर परिषद
• मंडला- मंडला और नैनपुर नगरपालिका परिषद और निवास, बम्हनीबंजर, बिछिया नगर परिषद
• डिंडोरी- डिंडोरी, शहपुरा नगर परिषद
• बालाघाट- बैहर नगर परिषद
• शहडोल- शहडोल नगरपालिका परिषद और जयसिंहनगर, बुढ़ार नगर परिषद
• अनूपपुर- कोतमा और बिजुरी नगर पालिका परिषद
• उमरिया- पाली नगर पालिका परिषद