एक और हादसा, एक और मौत : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, मासूम की मौत, दंपती गंभीर
Another accident, one more death: Speeding car hit the bike, innocent died, couple serious
|
◼️ विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले के खेड़लीबाजार-मुलताई मार्ग से जा रही तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां 3 साल के मासूम ने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बाबरबोह निवासी साहेबराव डोंगरे नागपुर में रहकर जॉब करता है। साहेबराव अपनी पत्नी पूनम डोंगरे (30) और पुत्र अभि डोंगरे (3) के साथ रिश्तेदारी में ग्राम पारडसिंगा आया था। सोमवार शाम में साहेबराव (32) पत्नी और पुत्र को लेकर बाइक से ग्राम बाबरबोह जा रहा था। इस दौरान मार्ग पर खेड़लीबाजार की ओर से तेज गति से आ रही कार के चालक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी।
कार की टक्कर से तीनों बाइक सवार घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान अभि की मौत हो गई। पूनम के सिर में और साहेबराव के पैर में गंभीर चोट आने पर इलाज कर रेफर कर दिया है। परिजन दोनों गंभीर घायलों को इलाज के लिए नागपुर लेकर गए हैं।