Covid-19 : एक और कोरोना मरीज मिला, चिचोली निवासी युवती की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक्टिव केस बढ़कर हुए चार
Another corona patient found, report of girl resident of Chicholi came positive, active cases increased to four

|
बैतूल। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को एक और नया मरीज मिला है। इसे मिलाकर अब जिले में एक्टिव केस 4 हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज चिचोली के वार्ड 10 की एक 26 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बताया जाता है कि चिचोली ब्लॉक में पहले से ही 3 एक्टिव केस थे। अब एक और मरीज मिलने से अब जिले में एक्टिव केस बढ़कर 4 हो गए हैं। वहीं अभी तक जिले में कुल संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 16456 पर पहुंच गया है।
वैसे राहत की बात यह है कि इनमें से कोई भी मरीज गंभीर नहीं है। सभी होम आइसोलेशन में हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण जिले में 297 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। कोरोना के बढ़ते मरीजों से लोग चिंतित होने लगे हैं।
Alert : फिर लौटा कोरोना, चिचोली क्षेत्र में युवक और युवती की रिपोर्ट आई पॉजिटिव