dead body found : प्रभात पट्टन रोड पर कब्रिस्तान के सामने नाले में अज्ञात बुजुर्ग की मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी
Dead body found : Body of unknown elderly found in drain in front of graveyard on Prabhat Pattan road, sensation in the area
|
बैतूल जिले के मुलताई शहर में प्रभात पट्टन रोड पर कब्रिस्तान के सामने वाले नाले में अज्ञात बुजुर्ग का 3 दिन पुराना शव मिला है। मार्ग के किनारे ट्रक खड़े होने से बुजुर्ग का शव कितने दिन से पड़ा था, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।
सोमवार दोपहर में नागरिक लघुशंका के लिए नाले की तरफ गए तो उन्हें शव दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। बुजुर्ग के चेहरे को छोड़कर शरीर के किसी भी हिस्से में चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं। हालांकि चेहरा बुरी तरह क्षत विक्षत है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।