illicit liquor : किराना दुकान में बिक रही थी शराब, पुलिस ने जब्त की 63 लीटर अवैध मदिरा, दर्ज किया प्रकरण
Liquor was being sold in grocery store, police seized 63 liters of illegal liquor, case registered

बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम हथनोरा में किराना दुकान में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर किराना दुकान में बेचने के लिए रखी देशी शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
|
बोरदेही थाना के सहायक उप निरीक्षक कमलसिंह मेहर ने बताया ग्राम हथनोरा में संचालित किराना दुकान में अवैध शराब बेचने की सूचना मिली थी। सूचना पर शनिवार रात में दुकान पर दबिश दी। दबिश के दौरान ग्राम के निवासी शिवपाल पिता झाड़ू यदुवंशी की किराना दुकान में बेचने के लिए संग्रहित कर रखी 4 पेटी सफेद,3 पेटी लाल देसी शराब बरामद हुई।
सहायक उपनिरीक्षक श्री मेहर ने बताया शिवपाल की दुकान से 27 हजार 500 रुपए कीमत की 63 लीटर देसी शराब बरामद की है। आरोपी शिवपाल यदुवंशी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत केस दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि आमला पुलिस ने भी एक ढाबे से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की थी।