दुखद : कुएं के पास कर रहा था सफाई, संतुलन बिगड़ने से गिरा बुजुर्ग, पानी में डूबने से हुई मौत
Tragic: Was cleaning near the well, the elderly fell due to loss of balance, died due to drowning in water
|
बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम लेंदागोंदी निवासी बुजुर्ग की कुएं में डूबने से मौत हो गई। दुनावा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज पाल ने बताया रविवार सुबह ग्राम लेंदागोंदी निवासी महादेव पिता छोटेलाल भादे (70) स्वयं के खेत में कुएं के पास स्थित पेड़ के नीचे जमा पत्तियों को हटाकर सफाई कर रहा था।
इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से बुजुर्ग महादेव बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया। कुएं में भरे पानी में डूबने से महादेव की मौत हो गई। दोपहर तक महादेव घर नहीं पहुंचा तो पत्नी मतुलबाई पति की खोजबीन करने खेत पहुंची। खेत में कहीं दिखाई नहीं देने पर कुएं में झांक कर देखा तो पति महादेव का शव कुएं में पानी में तैरता हुआ दिखा।
Rescue : डायल 100 के पायलट ने जान हथेली पर रख कर बचाई कुएं में गिरे मोर की जान
मतूलबाई ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। साथ ही दुनावा पुलिस चौकी में भी सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महादेव के शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।