Accident on NH : नेशनल हाइवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर, पहुंचाया अस्पताल
Bike rider dies due to car collision on National Highway, one serious, rushed to hospital
|
बैतूल जिले में नेशनल हाईवे पर ग्राम भिलाई और परमंडल जोड़ के बीच में हाईवे से जा रही बाइक को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम कानाबघोली निवासी सुमित राजपूत 19 साल और अतुल राजपूत 20 साल रविवार दोपहर 3 बजे के लगभग बाइक से मुलताई की ओर आ रहे थे। इस बीच हाईवे पर ग्राम भिलाई और परमंडल जोड़ के बीच में अज्ञात कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर से दोनों हाईवे पर गिर गए। दुर्घटना में अतुल राजपूत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सुमित राजपूत के पैर, सिर, हाथ में चोट आई है। घायल सुमित को निजी एंबुलेंस से मुलताई अस्पताल लाया गया है। उसका इलाज चल रहा है।
[…] Accident on NH : नेशनल हाइवे पर कार की टक्कर से ब… […]