CRIS Bharti 2022: रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र में असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं अन्य पदों के लिए बुलाए आवेदन

CRIS भर्ती 2022: रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) ने असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर (ASE) और असिस्टेंट डेटा विश्लेषकों (ADA) के  150 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. शॉर्ट नोटिस 23 अप्रैल से 29 अप्रैल 2022 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया है. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी और सांख्यिकी पत्रों के लिए GATE 2022 के आधार पर किया जाएगा.

कुल 150 रिक्तियों में से 144 असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए और 6 रिक्तियां असिस्टेंट डेटा एनालिस्ट के पद के लिए संभावित है. ऑनलाइन आवेदन लिंक 25 अप्रैल 2022 से http://cris.org.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए ‘करियर’ शीर्षक के तहत आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.

रिक्ति विवरण

CRIS द्वारा असिस्टेंट सॉफ्टवेर इंजीनियर के 144 और असिस्टेंट डाटा एनालिस्ट के 6 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

• ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि : 25 अप्रैल 2022
• ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 24 मई 2022

CRIS गेट भर्ती 2022 के लिए पात्रता मानदंड:

शैक्षिक योग्यता

असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर : सीएसई/सीएस/सीटी/आईटी/सीएसआईटी में बीई/बीटेक या कंप्यूटर एप्लीकेशन या 60% अंकों के साथ सीएस में एमसीए या बीएससी.
असिस्टेंट डेटा एनालिस्ट : किसी भी विषय में B.E/B.Tech/ME/M.Tech/गणित/सांख्यिकी/संचालन अनुसंधान में M.Sc/अर्थशास्त्र में MA या  न्यूनतम 60% अंकों के साथ MCA या B.Sc.

आयु सीमा: 22 से 27 वर्ष

भर्ती से संबंधित अन्य विवरण जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया,वेतन और आवेदन प्रक्रिया CRIS अधिसूचना 2022 में उपलब्ध होगी. CRIS (रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र) रेल मंत्रालय के अधीन एक संगठन है.

न्यूज एंड फोटो सोर्स :  https://m.jagranjosh.com/articles/cris-bharti-2022-for-150-assistant-software-engineer-and-other-posts-1650715649-2

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker