Death : दो दिनों से लापता थी युवती, आज गिट्टी खदान के डोह में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
The girl was missing for two days, today the body was found in the ballast mine, police engaged in investigation
|
बैतूल। जिला मुख्यालय के समीप कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में आज सुबह गिट्टी खदान के डोह में 18 वर्षीय युवती का शव मिला है। युवती पिछले दो दिनों से लापता थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट मिलने पर ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
मामले की जानकारी मिलने पर बैतूल एसडीपीओ सृष्टि भार्गव, टीआई अपाला सिंह और खेड़ी चौकी प्रभारी नितिन पटेल घटना स्थल पर पहुँचे और मौका मुआयना किया। मृतिका स्वर्गीय नारायण पवार की 18 वर्षीय पुत्री वर्षा पवार बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार वर्षा मवेशियों को रोजाना पानी पिलाने गिट्टी खदान के डोह पर जाती थी। लेकिन वह 5 मई की शाम से लापता थी।
वह घर वापस नहीं आई तो उसकी सभी संभावित स्थानों पर बहुत तलाश की गई। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। आज सुबह 10 बजे जब मृतिका वर्षा की माँ पानी भरने उस डोह के पास गई तो वर्षा का शव वहां पानी में तैरता दिखलाई दिया। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस वर्षा की मौत के कारणों की पड़ताल में जुट गई है। शव को डोह से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी है। पुलिस और मृतिका के परिजन अभी मौके पर मौजूद हैं। पीएम रिपोर्ट मिलने पर ही मृत्यु के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
Negligence : जानकारी के साथ उपस्थित नहीं हुए उप संचालक पशु चिकित्सा, थमाया कारण बताओ नोटिस