Accident : नेशनल हाईवे पर ट्रक ने बाइक को कुचला, तीन लोग गंभीर घायल, पहुंचाया जिला अस्पताल
Truck crushed bike on National Highway, three people seriously injured, rushed to district hospital
|
बैतूल। बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर बैतूल से खेड़ी के बीच गुरुवार शाम को एक हादसा हो गया। पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर सड़क पर आ रहे बाइक सवारों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इससे तीनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है। तीनों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मर्दवानी निवासी अजय धुर्वे, अजय उइके और नितेश उइके महूपानी में किसी शादी में शामिल होकर मोटर साइकिल से वापस अपने गांव जा रहे थे। इस बीच उन्होंने डहरगांव पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया और हाईवे पर आने लगे। इस दौरान बैतूल से महाराष्ट्र जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच-40/बीएल-1994 ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक ट्रक के अगले पहिए से कुचल गई।
हादसे में बाइक पर सवार तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। राहगीरों ने 108 और 100 डायल को सूचना दी। इस पर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
[…] […]
[…] […]