मुलताई के सरकारी कॉलेज में लाखों की चोरी : कंप्यूटर सिस्टम, प्रोजेक्टर और सीसीटीवी कैमरे ले उड़े चोर
Lakhs stolen in Multai's government college: Thieves took away computer system, projector and CCTV cameras
|
बैतूल जिले के मुलताई शहर में बोरदेही मार्ग पर स्थित सरकारी कॉलेज में अज्ञात चोरों द्वारा धावा बोलकर लाखों रुपए का सामान चुरा लिए जाने का मामला सामने आया है। इस चोरी से हड़कंप मचा हुआ है। चोरी की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 4 मई की सुबह कर्मचारियों ने गेट का ताला खोल कर कॉलेज के अंदर प्रवेश किया। वे यह देख कर भौचक रह गए कि भोज विश्वविद्यालय कक्ष और वर्चुअल कक्ष के दरवाजे के ताले टूटे थे। चोरों ने दोनों कक्ष में रखे कंप्यूटर सिस्टम, इंटरनेट राउटर, प्रोजेक्टर, सीसीटीवी कैमरे सहित लगभग 3 लाख रुपए का सामान चुरा लिया था।
ग्राम चंदोरा खुर्द की ओर की दीवार से छत पर चढ़कर चोरों ने कॉलेज भवन में प्रवेश किया। प्राचार्य डॉ. खुराना ने चोरी की सूचना पुलिस थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर प्राचार्य वर्षा खुराना ने बताया कि कॉलेज भवन के ग्रिल गेट और मुख्य दरवाजे का ताला टूटा नहीं था। केवल भोज विश्वविद्यालय कक्ष और वर्चुअल कक्ष के ताले टूटे हुए मिले हैं।
[…] मुलताई के सरकारी कॉलेज में लाखों की चो… […]
[…] मुलताई के सरकारी कॉलेज में लाखों की चो… […]