Penalty : कलेक्टर ने ट्रांसपोर्टरों पर 28520 रुपए का लगाया जुर्माना, राशन परिवहन में की थी देरी
Collector imposed a fine of Rs 28520 on transporters, there was delay in transporting ration
|
◾ उत्तम मालवीय, बैतूल
विभिन्न राशन योजनाओं में आपूर्ति किए जाने वाले राशन के परिवहन में विलंब करने पर जिले के दो परिवहनकर्ताओं पर 28 हजार 520 रुपए की पेनाल्टी अधिरोपित की गई है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा सोमवार को राशन परिवहन की समीक्षा की गई। इस दौरान एनएफएसए, प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, गेहूं आधारित न्यूट्रिशन योजना एवं कल्याणकारी योजना के तहत चिचोली, भीमपुर, शाहपुर, घोड़ाडोंगरी एवं भैंसदेही की उचित मूल्य की दुकानों पर 28 अप्रैल की स्थिति में स्कंध का उठाव पूर्ण नहीं किया जाना पाया गया। फलस्वरूप संबंधित परिवहनकर्ता पर 5 रुपए प्रति क्विंटल प्रतिदिन की दर से 28 हजार 520 रुपए की पेनाल्टी अधिरोपित की गई है।
Accident : खेड़ली बाजार मार्ग पर पलटा ऑटो, पांच लोग हुए घायल, कैटरिंग का काम करने जा रहे थे घायल