Election : राजू उर्फ अनुराग पंवार तीसरी बार निर्विरोध चुने गए मंच के जिलाध्यक्ष, आम सभा में शामिल हुए सैकड़ों प्रतिनिधि
Raju alias Anurag Panwar was elected unopposed for the third time, the district president of the forum, hundreds of representatives attended the general meeting
|
• उत्तम मालवीय, बैतूल
राजा भोज मार्ग बैतूल स्थित शापिंग माल के सभागृह में रविवार को बैतूल जिला क्षत्रिय नव युवक पंवार जागृति मंच की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इसमें मंच के जिलाध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से राजू (अनुराग) पंवार को चुन लिया गया।
मंच के संरक्षक रामकिशोर पंवार की अध्यक्षता, जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजा पंवार के मुख्य आतिथ्य तथा दिलीप ओंमकार रोंढ़ा, प्रमोद महाजन, राम कडवे की मौजूदगी में चुनाव अधिकारी पंजाबराव चिकाने ने राजू पंवार के बैतूल जिला क्षत्रिय नव युवक पंवार जागृति मंच के जिलाध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की।
वर्ष 2003 में कोयलांचल पाथाखेड़ा में स्थापित बैतूल जिला क्षत्रिय नव युवक पंवार जागृति मंच के बैतूल जिले में सैकड़ों सदस्य हैं। मंच की पहली बार जिला मुख्यालय पर आयोजित आम सभा में पूरे जिले भर से 700 से अधिक प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से राजू पंवार को लगातार तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया। उल्लेखनीय कि मंच मध्यप्रदेश शासन के फर्म्स एण्ड सोसायटी से पंजीकृत है।
आमसभा में मौजूद रहे प्रमुख समाजसेवियों में सोजर गोहिते, देवानंद देशमुख, श्रीराम कड़वे, देवीराम ढोढ़ी, पिंकू पवार, राजेश हिंगवे सरपंच हेटी, चंदू सरोदे, राजेश पवार सरपंच चिल्हाटी, पिंकू पवार, मोंटी पवार, सुदामा बारंगे, सतीश डोंगरदीये, अंकित कड़वे, उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा करण देशमुख, दीपक पवार सारणी, राकेश बारंगे सारणी, ब्रजकिशोर पवार सारणी, दीपक पवार, दिलीप पाठेकर बर्रई, ग्राम करपा से श्री महेश सरपंच, दिलीप हजारे एवं ग्रामवासी, ग्राम महतपुर से प्यार पटेल महाजन, रिधोरा से ग्रामवासी, ग्राम जाम से कैलाश चौधरी, उमेश देशमुख, ग्राम सिलादेही से बबलू देशमुख, ग्राम खैरवानी से बबलू पटेल, संदीप पवार, ग्राम थाना साईंखेड़ा से दिनु पवार, राजू पवार, ग्राम दुनावा, ग्राम दुनई से छोटू पवार ग्राम सिपावा से सुनील पवार, ग्राम साँवरी से श्रीचंद कासलेकर, ग्राम बुवालखापा से नंदकिशोर गोहिते, ग्राम शेरगढ़ से कालूराम पवार, अर्जुन ओमकार, ग्राम महदगांव से हिमांशु पवार, मयंक पवार, ग्राम भारत भारती से धन्नू लाल बोबडे, श्यामराव देशमुख, बैतुल से राजाराम पवार, आशीष पवार, अंकित पवार, विवेक पवार, ईश्वर पावे, दिनु पवार, माखन पवार एल, अंगद पवार, रमेश कोडले प्रेमलाल कोडले शामिल हैं।