Alert : जिले में फिर मिला एक कोराेना पॉजिटिव, इस बार चिचोली से एंट्री
Alert: A Korena positive found again in the district, this time entry from Chicholi
|
बैतूल। देश और दुनिया में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों के बीच जिले में भी कोरोना ने एक बार फिर एंट्री कर ली है। इस बार चिचोली क्षेत्र से कोरोना की एंट्री हुई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले से भेजे गए सैंपलों में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यह मरीज चिचोली क्षेत्र के देवपुर का 40 वर्षीय पुरुष है। हालांकि यह मरीज होम आइसोलेशन में है। आज 115 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं। इस नए मरीज के साथ ही अब जिले में अभी तक मिले मरीजों का आंकड़ा 16452 पर पहुंच गई है। पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य चल रही थी। नया मरीज मिलने से एक बार फिर चिंता बढ़ गई है।